
सुहैल नय्यर ने ‘शर्माजी नमकीन’ फिल्म के लिए कैसे बदला अपना Fitness Routine, वीडियो में जानें
बॉलीवुड एक्टर सुहैल नय्यर ने India.com से ख़ास बातचीत की है. इस दौरान शर्माजी नमकीन फिल्म के लिए अपने फिटनेस को लेकर क्या कुछ कहा वीडियो में देखें.
Suhail Nayyar talk about Fitness for Sharma ji Namkeen: सुहैल नय्यर (Suhail Nayyar) को फिल्म उड़ता पंजाब (Udta Punajb) से पॉपुलैरिटि मिली. सुहैल नय्यर ने कई वेब सीरीज़ (Suhail Nayyar Fitness) में काम किया है. इन दिनों वह नई फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ (Sharmaji Namkeen) में नज़र आ रहे हैं. सुहैल नय्यर ने इंडिया डॉट कॉम (India.com) से बातचीत के दौरान इस फिल्म में अपने फिटनेस से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं. वे बताते हैं ‘शर्माजी नमकीन’ के लिए उन्होंने अपने डाइट प्लान (suhail nayyar Diet plan) को पूरा बदल दिया. इस फिल्म के लिए उन्होंने खूब मेहनत की है. सुहैल (Suhail nayyar fitness routine) ने अपना फिटनेस रूटिन चेंज किया और इस फिल्म के लिए मसल्स को भी काफी लूज किया है. आइए वीडियो में विस्तार से जानते हैं उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर क्या कुछ कहा.
Also Watch
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें