
T20 World Cup 2021 से पहले ‘Maaro, Mujhe Maaro’ वाले Momin Saqib की वीडियो फिर हुई Viral | Viral Video
T20 World Cup 2021, India vs Pakistan मैच से पहले Momin Saqib की नयी वीडियो फिर से वायरल हो रही हैं।
Viral Video: T20 World Cup 2021 से पहले ‘Maaro, Mujhe Maaro’ वाले Momin Saqib की वीडियो फिर हुई Viral : T20 भारत-पाक मुकाबले से पहले फिर से फेमस हो रहे हैं मोमिन साकिब | 24 ओक्टुबर को T20 के फाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होने जा रहा हैं। सभी फैंस को इसी मुकाबले का इंतज़ार हैं। दुनिया भर के लोग भारत और पाकिस्तान मैच का इंतज़ार कर रहे हैं। दोनों टीमों के खिलाडी अपनी-अपनी तयारी में जुटे हुए हैं। इसी बीच ‘मारो मुझे मारो’ वाले शख्स का वीडियो काफी चर्चा में है। ये वही पाकिस्तानी फैन है जो की 2019 ICC वर्ल्ड कप के दौरान फेमस हुआ था। पाकिस्तान की हार के बाद यह फैन काफी भावुक हुआ था। वीडियो में यह शख्स क्रिकेट स्टेडियम के बहार खड़ा दिख रहा हैं। उस वक़्त मोमिन साकिब काफी फेमस भी हुए थे। अपने नए वीडियो में मोमिन साकिब पाकिस्तान की जीत को बेहद ज़रूरी मान रहे हैं। इस वीडियो में मोमिन T20 वर्ल्ड कप 2021 में खेले जाने वाले भारत – पाक मुकाबले को लेकर काफी जोश में दिख रहे हैं। मोमिन साकिब ने लोगों से भारत – पाक के मैच को जज़्बात से भरपूर बताया। साकिब ने बताया की ”इस दुनिया में दो ही मैच हैं, एक तो भारत – पाक का मैच और आमिर खान का लगान वाला मैच। यह वो दिन है जो आपकी साँसों को रोक दें और वही एक दिन लोगों को याद रहता हैं। 24 ओक्टुबर की यही होने वाला हैं। खुदा की कसम ऐसे लगता है की जैसे कल ही 2019 का मैच ख़तम हुआ हो।” वास्तव में पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में आज तक भारत को हरा नहीं पायी हैं। दोनो टीम अभी तक 5 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इन सभी में भारत ने पाकिस्तान को हराया ही हैं। देखना ये है की इस बार मुकाबला कैसा होगा।
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें