Top Trending Videos

ताल ठोक के: उदयपुर के कन्हैया को कब मिलेगा न्याय और हत्यारों को कब मिलेगी सज़ा Watch Video

ताल ठोक के: उदयपुर के कन्हैयालाल को 29 जून को मौत के घाट उतारा गया था. सबूत और गवाह खुद हत्यारे थे. हत्यारे पकड़ लिए गए हैं लेकिन सवाल यह है कि जिस मसले में बहस, सबूत और गवाह की कोई जरूरत नहीं उस मामले में न्याय में देरी क्यों? | Watch Video

Published: July 2, 2022 9:32 AM IST

By Devendra Tripathi | Edited by Video Desk


ताल ठोक के: एक सोशल मीडिया पोस्ट के चलते उदयपुर के कन्हैयालाल को मौत के घाट उतार दिया जाता है. कन्हैया लाल हत्या से पहले पुलिस में अर्जी लगाते हैं, जान से मारने की धमकी की शिकायत करते हैं, लेकिन पुलिस समझौता कराती है, पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं लेती है. परिणाम 29 जून को सामने आता है जब कन्हैया लाल अपनी दुकान में जाते हैं. उनकी हत्या कर दी जाती है और उसका वीडियो बाकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जाता है. दोनों हत्यारे पकड़ लिए गए हैं लेकिन उन्हें सजा आखिर कब मिलेगी? जिसमें सारे सबूत और गवाह हत्यारे खुद हैं, जिसमें किसी कानूनी कार्रवाई की, सबूत की, बहस की कोई गुंजाइश नहीं है, आखिर उन्हें सजा कब मिलेगी और एक साधारण परिवार के साधारण व्यक्ति को महज एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण मार डाला जाता है उसे न्याय कब मिलेगा? | Watch Video

Also Watch

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें