Taal Thok Ke: हिजाब से लेकर अज़ान और जगहों का नाम बदलने में राजनीति ने समुदायों बाँटा ?
Taal Thok Ke: हिजाब से लेकर अज़ान और जगहों का नाम बदलने में राजनीति ने समुदायों बाँटा ?
समुदायों को लड़ाने और समुदायों के बीच अविश्वास को बढ़ाने में राजनीति की भूमिका अहम रही है और तमाम राजनीतिक पार्टियां, राजनेता अपनी विचारधारा के अनुसार हिजाब से लेकर अजान और हनुमान चालीसा या फिर जगहों के नाम बदलने को लेकर राजनीतिक स्टैंड ले रहे हैं जिसका खामियाजा देश को उठाना पड़ रहा है.
Taal Thok Ke: धर्म के नाम पर राजनीति हावी हो रही है. समुदायों को लड़ाने और समुदायों के बीच अविश्वास को बढ़ाने में राजनीति की भूमिका अहम रही है और तमाम राजनीतिक पार्टियां, राजनेता अपनी विचारधारा के अनुसार हिजाब से लेकर अजान और हनुमान चालीसा या फिर जगहों के नाम बदलने को लेकर राजनीतिक स्टैंड ले रहे हैं जिसका खामियाजा देश को उठाना पड़ रहा है. आज के ‘ताल ठोक के’ में इसी मुद्दे पर गरमा-गरम बहस | Watch Video