Taal Thok ke: ममता के नेता ने किया ‘गांधी परिवार’ का समर्थन, तो BJP प्रवक्ता ने पूछ लिया ये सवाल | Watch video
Taal Thok ke: TMC प्रवक्ता तौसिफ़ खान ने सहानुभूति जताते हुए कहा कि बीजेपी ED का गलत इस्तेमाल कर रहे है. तौसिफ़ खान ने आगे कहा कि महाराष्ट्र के विधायक असम के होटल में जाकर ठहरे. होटल का बिल उन्होंने सवा करोड़ का बनाया. ED ने इन विधायकों से क्यों नहीं पूछा कि इतना पैसा कहा से आया.
Taal Thok ke: पश्चिम बंगाल की राजनीति में कांग्रेस और ममता बनर्जी एक दूसरे की धूर-विरोधी मानी जाती है. लेकिन गांधी परिवार के मुद्दे पर TMC प्रवक्ता तौसिफ़ खान ने सहानुभूति जताते हुए कहा कि बीजेपी ED का गलत इस्तेमाल कर रहे है. तौसिफ़ खान ने आगे कहा कि महाराष्ट्र के विधायक असम के होटल में जाकर ठहरे. होटल का बिल उन्होंने सवा करोड़ का बनाया. प्रवर्तन निदेशालय उनसे क्यों नहीं पूछता है, कि इतना पैसा विधायकों के पास कहा से आया. इसपर बीजेपी नेता संबित पात्रा ने ममता के नेता से पूछा कि क्या पार्थ चटर्जी पाक साफ है ?