
ताल ठोक के: जो दंगा करेगा भरपाई भी वही करेगा? देखें पूरी रिपोर्ट | Watch video
Taal Thok Ke: यूपी में दंगे के आरोपियों से नुकसान की वसूली की जाएगी. पुलिस फोर्स की तैनाती का खर्च भी वसूला जाएगा. हिंसा में पुलिस तैनाती पर करीब 1 करोड़ का खर्चा हुआ है, जिसे दंगाइयों से ही वसूला जाएगा. प्रयागराज के SSP ने सख्त कार्रवाई का एलान कर दिया है.
Taal Thok Ke: यूपी में दंगे के आरोपियों से नुकसान की वसूली की जाएगी. पुलिस फोर्स की तैनाती का खर्च भी वसूला जाएगा. हिंसा में पुलिस तैनाती पर करीब 1 करोड़ का खर्चा हुआ है, जिसे दंगाइयों से ही वसूला जाएगा. हिंसा में जली गाड़ियों की भरपाई आरोपियों से ही होगी. प्रयागराज के SSP ने सख्त कार्रवाई का एलान कर दिया है. प्रयागराज हिंसा में 59 और आरोपियों के फोटो जारी किए गए हैं.ऐसे में साफ है कि इन सख्त कदमों से यूपी सरकार दंगाइयों को साफ निर्देश देना चाहती है कि अगर भविष्य में जो भी दंगा करेगा भरपाई उसी को करनी होगी. वीडियो में इसके बारे और भी विस्तार से जानें.
Also Watch
Also Read:
- Taal Thok Ke: Twitter पर भारत बनाम पाकिस्तान में छिड़ी जंग, Shoaib Akhtar को Shami ने याद दिलाया कर्मा | Watch Video
- Taal Thok Ke: मोरबी के मातम से राजनीतिक पार्टियों को मिला Oxygen, दो मुद्दों पर एकसाथ हुई भिड़ंत | Watch Video
- Taal Thok Ke: मोरबी की घटना संयोग या प्रयोग, Live Debate में हुई BJP और AAP में भिड़ंत | Watch Video
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें