Top Trending Videos

‘ताल ठोक के’: Hyderabad में हिन्दू लड़के की ‘हॉरर किलिंग’ क्या संविधान पर खतरे नहीं? | Watch Video

नागराजू की हत्या की घटना 4 मई बुधवार रात करीब नौ बजे की है. मोटरसाइकिल पर सवार आरोपियों ने राजू पर हमला किया और चाकू मारकर मौके से फरार हो गए. लेकिन मौके पर बनाए गए वीडियो की मदद से नागराजू के हत्यारों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Published: May 5, 2022 8:00 PM IST

By Devendra Tripathi | Edited by Video Desk

Taal Thok Ke: हैदराबाद (Hyderabad) में जिस 25 वर्षीय नागराजू (Nagraju) की हत्या की गई है उसके बार में आपको बात दें कि उसने 23 साल की सैयद सुल्ताना (Syed Sultanan) से दो महीने पहले ही शादी की थी. नागराजू की 4 मई को चाकू हमले कर हत्‍या कर दी गई. मामला ऑनर किलिंग (honor killing) का बताया जा रहा. लेकिन कहीं न कहीं यह Horror Killing भी है क्योंक‍ि इस हत्‍या के बाद से राजनीतिक शोर उस तरह से नहीं मचाया जा रहा है जैसा आमतौर पर मचाया जाता है. बीजेपी मामले की जांच की मांग कर रही. पुलिस ने मामले में लड़की के परिवार के लोगों को हिरासत में ले लिया है.

Also Watch

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें