Maruti Suzuki और TATA ने फ़िर बढ़ाए अपनी गाडिय़ों के दाम:Watch Video
Maruti Suzuki और TATA ने फ़िर बढ़ाए अपनी गाडिय़ों के दाम;Watch Video
6 माहिने बाद मारुति सुजुकी ने अपनी गाडिय़ों के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए। ये बड़े हुए दाम जनवरी से लागू हो गए हैं। मारुति ने तकरीबन 30000 रुपये तक दाम बढ़ा दीये ,वही पर टाटा मोटर्स ने भी अपनी गाडिय़ों के दाम 0.9% तक बढ़ा दिए|
Tata and Maruti Price hike: Tata Motors और Maruti Suzuki ने 2022 के पहले महिने में ही अपनी गाडिय़ों के दाम बढ़ा दिए हैं। टाटा ने अपनी गाडिय़ां पर 0.9% तक और मारुति ने 30,000 तक अपनी चार पहिया वाहनों की दरों में वृद्धि की है। इसके पीछे का कारण ज्यादा इनपुट कॉस्ट को बताया जा रहा है। Watch video.