छत्तीसगढ़: पुलिया से टक्कर के बाद कार में लगी आग, परिवार के 5 लोगों की जलकर मौत
छत्तीसगढ़: पुलिया से टक्कर के बाद कार में लगी आग, परिवार के 5 लोगों की जलकर मौत
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक कार पुलिया से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी की कार में भीषण आग लग गई. इसमें सवार दंपति समेत तीन बच्चों की मौत जलने से हो गई.
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक हादसा खैरागढ़ रोड पर सिंगारपुर के पास हुआ. खैरागढ़ का रहने वाला पूरा परिवार बालोद से वापस अपने घर लौट रहा था. इस दौरान कार की टक्कर पुलिया से हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में भीषण आग लग गई, जिसके बाद पूरा परिवार जिंदा जलकर राख हो गया.