द कश्मीर फाइल्स से लेकर सिक्रेट सुपरस्टार तक, कम बजट की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा रिकॉर्ड
द कश्मीर फाइल्स से लेकर सिक्रेट सुपरस्टार तक, कम बजट की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा रिकॉर्ड
विवेक अग्नित्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स कम बजट में बनकर तैयार हुई है, लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी कमाई की है. इस फिल्म ने कम खर्च में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इसी तरह कई ऐसी फिल्में हैं जो कम बजट में बनकर तैयार हुई हैं, लेकिन अच्छी कमाई की हैं. आइए ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जानते हैं. देखें वीडियो
Low Budget Movie With Highest collection: इन दिनों द कश्मीर फाइल्स की चर्चा जोरों-शोरों से चल रही है. विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ( small budget movies achieved big success) बजट 15 करोड़ रुपए है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. यह फिल्म दर्शकों को भारी (small budget films with good collection) संख्या में सिनेमाघरों तक खींचने में (small budget movies bollywood) कामयाब भी रही है. वहीं 15 करोड़ रुपये के बड़े (low budget movies) बजट में बनी सीक्रेट सुपरस्टार (Secret Superstar) फिल्म ने दुनिया भर में 965 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म में एक लड़की गायिका बनने की ख्वाहिश रखती है, लेकिन अपने रूढ़िवादी पिता (low budget movies with box office collection) के कारण उसे अपनी पहचान छिपानी पड़ी. इस फिल्म का बजट 5 करोड़ रुपए था. बॉलीवुड में ऐसी (bollywood small budget movies list)कई फिल्में हैं जो कम बजट में बनकर भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. उन सभी फिल्मों के बारे वीडियो में विस्तार से जानें.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.