शादी का झांसा देकर लुटेरी दुल्हन ने लूटे लाखों रुपए, पुलिस कर रही तलाश
शादी का झांसा देकर लुटेरी दुल्हन ने लूटे लाखों रुपए, पुलिस कर रही तलाश
एमपी के मंदसौर में लुटेरी दुल्हन ने शादी का झांसा देकर लाखों रुपए लुटे और फरार हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही लुटेरी दुल्हन को ढुंढ़ने में कामयाब होगी.
एमपी के मंदसौर में एक महिला द्वारा शादी का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है. महिला ने युवक के साथ 2 लाख रुपए समेत 1 लाख रुपए के जेवरात की ठगी की है. जानकारी के मुताबिक शादी से पहले वर पक्ष की दो महिलाओं को नशीला पदार्थ पिलाया गया था, जिसके बाद दोनों बेहोश हो गई थी. इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें एक महिला की हालत फिलहाल गंभीर है.