
1 अप्रैल से महंगा होगा गाड़ियों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, जानिए कितना बढ़ेगा रेट-WATCH
1 अप्रैल से गाड़ियों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस मंहगा हो सकता है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने कई कैटिगरी के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है.
Third Party Vehicle Insurance: अगर आप भी गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो आपको बता दें 1 अप्रैल से गाड़ी या बाइक खरीदने के (car insurance) लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के लिए (third party insurance for car) कस्टमर्स को 17 से 23 प्रतिशत तक ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे. भारतीय बीमा और (3rd party insurance premium rate 2022) नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने मोटर वाहनों के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की दरों को बढ़ाने को लेकर एक ड्राफ्ट तैयार किया है। 1 अप्रैल 2022 से (two wheeler insurance third party) नई दरें लागू हो सकती हैं। निजी (third party insurance) इलेक्ट्रिक कारों, इलेक्ट्रिक दो-पहिया और इलेक्ट्रिक यात्री, माल (third party insurance new rule) वाहक के साथ कमर्शियल वाहनों के इंश्योरेंस पर 15% की छूट का प्रस्ताव है. यह कदम सरकार ने ईको फ्रेंडली वाहनों को बढ़ावा देने के लिए उठाया (bike insurance) है. हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों पर सरकार 7.5% डिस्काउंट देने की तैयारी में है. थर्ड पार्टी (new insurance premium rate) इंश्योरेंस के लिए 1 अप्रैल से सभी गाड़ियों पर कितने रुपए चुकाने होंगे इस बारे वीडियो में और भी विस्तार से जानें.
Also Watch
Also Read:
- कार इंश्योरेंस रिन्यू कराने से पहले जान लें काम की ये 5 बड़ी बातें, नहीं हो जाएगा भारी नुकसान
- बीमा कानून में बदलाव पर विचार कर रहा है वित्त मंत्रालय, न्यूनतम पूंजी की जरूरत को कम करेगा
- कार के इस्तेमाल और चलाने के पैटर्न के हिसाब से देना होगा बीमा चार्ज, New car insurance plan में की ये गलती तो देना पड़ेगा ज्यादा पैसा
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें