History Of the Day, February 2: वो बड़ी घटनाएं जो दर्ज हैं 2 फरवरी के इतिहास में | Watch Video
इतिहास हम इसलिए पढ़ते हैं ताकि भविष्य को संवार सकें. इतिहास यानि बीता हुआ अतीत किसी शिक्षक की तरह होता है जो हमें अतीत में हुई गलतियों को सुधारने का मौका भी देता है. इस वीडियो में बात जनवरी के दिन की उन बड़ी घटनाओं की जो इतिहास का हिस्सा हैं.
History of the Day, January: इतिहास हमें सिखाता है साथ ही अतीत में हुई भूल को सुधारने और उपलब्धियों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का अवसर भी देता है. आज 2 फरवरी (2 February) है और आज के दिन शंभूनाथ पंडित कलकत्ता उच्च न्यायालय (Kolkata High Court) के पहले भारतीय न्यायाधीश (Indian Justice) बने, अखिल भारतीय खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड (Khadi and Village Industries Board) का गठन किया गया, अमेरिक और रूस (United and Russia) के बीच cold war को समाप्त करने की घोषणा, कर्नाटक (Karnataka) की लक्जरी ट्रेन गोल्डन चैरिएट (Luxury Train Golden Chariot) शुरू की गई. [Watch Video]