
History Of The Day: 1 जनवरी के दिन इतिहास में दर्ज बड़ी घटनाएं कौन सी हैं
इस वीडियो में बात 1 जनवरी के दिन की उन बड़ी घटनाओं की जो इतिहास का हिस्सा हैं. इसमें 1 जनवरी को नए साल के रूप में मनाने की कब से शुरूआत हुई इसका भी जिक्र है. साथ ही भारत में 1 दिन सबसे अधिक बच्चे पैदा होने के रिकॉर्ड की भी जानकारी है.
In this category of ‘This Day in History’, we will cover major national and international events which makes the day special. क्या आप जानते हैं नया साल 1 जनवरी को कब से मनाया जाने लगा. हम बताते हैं। वह साल था 1582 का जब पोप ग्रेगरी ने जूलियन कैलेंडर में लीप ईयर को लेकर एक गलती निकाली. तब के मशहूर धर्म गुरू सेंट बीड ने पोप ग्रेगरी को सलाह दी कि एक साल में 365 दिन, 5 घंटे और 46 सेकंड होते हैं. इसके बाद रोमन कैलेंडर में बड़ा बदलाव कर नया कैलेंडर बनाया गया.
Also Read:
- आज का इतिहास: 24 नवंबर को निर्वासन के बाद पाकिस्तान लौटे थे नवाज शरीफ, पढ़ें इस दिन घटी अहम घटना
- Aaj Ka Itihas, 8 November 2022: आज ही के दिन किया गया था नोटबंदी का ऐलान, जानिए इतिहास की बड़ी घटनाएं
- 5 अगस्त का इतिहासः राम मंदिर की नींव, आर्टिकल 370 से लेकर ट्रैफिक सिग्नल तक जानें आज के दिन क्या-क्या हुआ था ?
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें