
History Of the Day: 11 जनवरी की वो बड़ी घटनाएं जो बनीं इतिहास का हिस्सा
इतिहास हम इसलिए पढ़ते हैं ताकि भविष्य को संवार सकें. इतिहास यानि बीता हुआ अतीत किसी शिक्षक की तरह होता है जो हमें अतीत में हुई गलतियों को सुधारने का मौका भी देता है. इस वीडियो में बात 11 जनवरी के दिन की उन बड़ी घटनाओं की जो इतिहास का हिस्सा हैं.
We can learn from our past which is part of History: इतिहास हमें सिखाता है साथ ही अतीत में हुई भूल को सुधारने और उपलब्धियों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का अवसर भी देता है. आज 11 जनवरी (January 11) है और आज के दिन लॉटरी (Lottery) की शुरुआत हुई, पहली जीवन बीमा कंपनी (Life Insurance Company) शुरू हुई, इंसुलिन (Insulin) पहली बार लगाई गई. साथ ही भारत में अखबारी कागज का उत्पादन शुरू हुआ और स्लम डॉग मिलियनेयर को महत्वपूर्ण पुरस्कार मिल. (Watch Video for Details)
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें