
History Of the Day: 13 जनवरी की वो बड़ी घटनाएं जो बनीं इतिहास का हिस्साHistory Of the Day: 13 जनवरी की वो बड़ी घटनाएं जो बनीं इतिहास का हिस्सा
इतिहास हम इसलिए पढ़ते हैं ताकि भविष्य को संवार सकें. इतिहास यानि बीता हुआ अतीत किसी शिक्षक की तरह होता है जो हमें अतीत में हुई गलतियों को सुधारने का मौका भी देता है. इस वीडियो में बात 13 जनवरी के दिन की उन बड़ी घटनाओं की जो इतिहास का हिस्सा हैं.
History of the Day, January 13: इतिहास हमें सिखाता है साथ ही अतीत में हुई भूल को सुधारने और उपलब्धियों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का अवसर भी देता है. आज 13 जनवरी (January 13) है और आज के दिन बैटल ऑफ चिल्लियांवाला (Battle of Chillianwala), लड़ा गया, दुनिया का पहला सार्वजनिक रेडियो प्रसारण (First Radio Broadcast) प्रारम्भ हुआ, बेलारूस नाटो का 24वाँ सदस्य देश बना. (Watch video to know in details)
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें