History Of the Day, January 18: 18 जनवरी की वो बड़ी घटनाएं जो बनीं इतिहास का हिस्सा
History Of the Day, January 18: 18 जनवरी की वो बड़ी घटनाएं जो बनीं इतिहास का हिस्सा
इतिहास हम इसलिए पढ़ते हैं ताकि भविष्य को संवार सकें. इतिहास यानि बीता हुआ अतीत किसी शिक्षक की तरह होता है जो हमें अतीत में हुई गलतियों को सुधारने का मौका भी देता है. इस वीडियो में बात 18 जनवरी के दिन की उन बड़ी घटनाओं की जो इतिहास का हिस्सा हैं.
History of the day, January 18: इतिहास हमें सिखाता है, साथ ही अतीत में हुई भूल को सुधारने और उपलब्धियों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का अवसर भी देता है. आज 18 जनवरी (January 18) है और आज के दिन X-RAY मशीन का पहली बार प्रदर्शन हुआ, लेकिन किस वर्ष में हुआ और किसने प्रदर्शित किया जानिए वीडियो में. यह भी जानिए कि झूठ पकड़ने वाली मशीन (Lie Detector Machine या polygraph test machine) का प्रदर्शन किस वर्ष में किया गया. भारत के सबसे सफलतम क्रिकेट कप्तान (Cricket Captain) सौरव गांगुली (Saurav Ganguli) का नाम आज के दिन से क्यों जुड़ा है?