History Of the Day: 20 जनवरी की वो बड़ी घटनाएं जो बनीं इतिहास का हिस्सा | Watch In Details In this Video
इतिहास हम इसलिए पढ़ते हैं ताकि भविष्य को संवार सकें. इतिहास यानि बीता हुआ अतीत किसी शिक्षक की तरह होता है जो हमें अतीत में हुई गलतियों को सुधारने का मौका भी देता है. इस वीडियो में बात 20 जनवरी के दिन की उन बड़ी घटनाओं की जो इतिहास का हिस्सा हैं.
History of the day, January 20: इतिहास हमें सिखाता है, साथ ही अतीत में हुई भूल को सुधारने और उपलब्धियों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का अवसर भी देता है. आज 20 जनवरी (January 20) है और आज के दिन कलकत्ता हिन्दू कॉलेज (Calcutta Hindu Collage) की स्थापना हुई, बराक ओबामा (Barak Obama) अमरीका (United States) के पहले अफ्रीकी अमरीकी राष्ट्रपति (President) बने, भारत ने दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्व कप (Blind Cricket world cup) दूसरी बार जीत और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) ने सम्मानित किया.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.