History Of the Day, January 21: आज के दिन की वो बड़ी घटनाएं जो दर्ज हैं इतिहास में | Watch Video
इतिहास हम इसलिए पढ़ते हैं ताकि भविष्य को संवार सकें. इतिहास यानि बीता हुआ अतीत किसी शिक्षक की तरह होता है जो हमें अतीत में हुई गलतियों को सुधारने का मौका भी देता है. इस वीडियो में बात 21 जनवरी के दिन की उन बड़ी घटनाओं की जो इतिहास का हिस्सा हैं.
History of the day, January 21: इतिहास हमें सिखाता है, साथ ही अतीत में हुई भूल को सुधारने और उपलब्धियों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का अवसर भी देता है. आज 21 जनवरी (January 21) है और आज के दिन टेलीग्राफ का पेटेंट (Telegraph Patent), तेल के कुएँ (Oil Well) को टोरपीडो (Torpido) से ड्रिल किया गया, कॉपीराइट अधिनियम (Copyright Act) क्या है और भारत में कब लागू हुआ साथ ही इस दिन इसरो की क्या हैं उपलब्धियां, जानने के देखें वीडियो (Watch Video To Know In Details)