
History Of the Day: 7 जनवरी की वो बड़ी घटनाएं जो बनीं इतिहास का हिस्सा
इतिहास हम इसलिए पढ़ते हैं ताकि भविष्य को संवार सकें. इतिहास यानि बीता हुआ अतीत किसी शिक्षक की तरह होता है जो हमें अतीत में हुई गलतियों को सुधारने का मौका भी देता है. इस वीडियो में बात 7 जनवरी के दिन की उन बड़ी घटनाओं की जो इतिहास का हिस्सा हैं.
History of the day, January 7: इतिहास हमें सिखाता है साथ ही अतीत में हुई भूल को सुधारने और उपलब्धियों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का अवसर भी देता है. आज 7 जनवरी (January 7) है और आज के दिन भारत के स्वतंत्रता संघर्ष (Freedom Struggle of India), दूरभाष (Telephone), पीसा की झुकी हुई मीनार और भारत के IT क्षेत्र से जुड़ा कुछ बड़ा हुआ था. Details में जानिए इस video में.
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें