Happy Birthday Tiger Shroff: आखिर क्यों पड़ा Tiger Shroff का नाम 'Tiger', देखें वीडियो- WATCH
Happy Birthday Tiger Shroff: आखिर क्यों पड़ा Tiger Shroff का नाम 'Tiger', देखें वीडियो- WATCH
टाइगर श्रॉफ आज अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. टाइगर श्रॉफ का जन्म 2 मार्च, 1990 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से की है. उनके जन्मदिन पर पूरा बॉलीवुड उन्हें अलग-अलग तरीके से बधाई दे रहा है. चलिए उनके बर्थडे पर आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें.
Tiger Shroff Birthday: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) आज 32 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 2 मार्च, 1990 को मुंबई में हुआ था. जब उनका जन्म हुआ था तो उनके पिता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और मां आएशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) ने उनका नाम ‘जय हेमंत श्रॉफ’ (Jai Hemant Shroff) रखा था, लेकिन जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया, तब उनका नाम ‘टाइगर’ रख दिया गया. टाइगर श्रॉफ के बेहतरीन डांस और शानदार बॉडी के फैन फॉलोइंग ज्यादा है. टाइगर बचपन से ही मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण ले रहे हैं. टाइगर अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी चीजें कभी भी किसी से शेयर नहीं करते. आइए वीडियो में टाइगर श्रॉफ के बारे में और भी विस्तार से जानते हैं.