टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस में हर साल कोई न कोई प्रेम कहानी ज़रूर बनती है. बिग बॉस सीजन 13 के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल की भी एक ऐसी कहानी सामने आई. लोगों ने शो के अंदर और बाहर सिडनाज़ की जोड़ी को खूब पसंद किया है. दिलचस्प बात तो ये है कि अब तक दोनों ने इस रिश्ते को महज़ दोस्ती का ही नाम दिया है मगर फैन्स जानते हैं कि दोनों एक दूसरे को खूब पसंद भी करते है. आज इस वीडियो में हम आपको सिड़नाज़ के टॉप 5 वायरल मोमेंट्स दिखाएंगे जिसे देखकर आपको भी इनसे प्यार हो जाएगा.Also Read - सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी गाना 'जीना जरूरी है'हुआ रिलीज, लेकिन फैंस को नहीं पंसद आई ये बात- Video
Also Read - Salman Khan और Shehnaaz Gill एक साथ इस फिल्म में आएंगे नजर, सेट से लीक हुआ एक्ट्रेस का Video Also Read - शहनाज गिल का खुलासा कहा 'जो फेम और प्यार मुझे मिल रहा है, वह मुझे बेहद पसंद आ रहा है....मेरे वन लाइनर्स पर लोग'