
Toyota Innova Crysta Electric कार की पहली तस्वीर आई सामने, मिलेंगे कई फीचर्स
toyota innova crysta electric showcased: टोयोटा की नई इनोवा का पहला लुक जारी कर दिया गया है. यह जल्द ही भारत में पेश की जा सकती है.
Toyota Innova Crysta Electric: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा भारतीयों को बेहद पसंद आ रही है. इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो (Indonesia International Motor Show) में इनोवा का इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट शोकेस किया गया है. इस कार की जो पहली तस्वीरें सामने आई हैं, उसे देखकर यह पता चलता है कि इसका (Toyota innova electric) डिजाइन भारत में बिकने वाली मौजूदा इनोवा क्रिस्टा (innova EV) की तरह है. इनोवा इलेक्ट्रिक का इंटीरियर आईसीई वर्जन के जैसा है. कार के फेंडर पर ईवी बैज दिए गए हैं और इसके टेलगेट पर (innova crystal) इलेक्ट्रिक लिखा गया है. साइड में दिख रहा फ्यूल फिलर असल में कार का चार्जिंग सॉकेट है. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के बारे वीडियो में विस्तार से जानें.
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें