
'Laxmmi Bomb' के बॉयकॉट मुद्दे पर तुषार कपूर ने कही ये बात, अक्षय कुमार के साथ ऐसे डील करना पड़ा
तुषार ने इस बातचीत में सिनेमा जगत में अपनी इमेज पर भी बात रखी है.
साल 2001 में आई फिल्म मुझे कुछ कहना है से अपने कॅरियर की शुरूआत करने वाले एक्टर तुषार कपूर ने पूरी ईमानदारी से कई सवालों का सामना किया कि टीम सिनेमाघरों में लक्ष्मी बॉम्ब जैसी बड़ी फिल्म के रिलीज होने का इंतजार क्यों नहीं कर सकीं. अक्षय कुमार के साथ काम करने पर भी तुषार कपूर ने खुलकर बात की है. यही नहीं तुषार ने लक्ष्मी बॉम्ब के बॉयकॉट मुद्दे पर भी अपने विचार रखे हैं. तुषार ने इस बातचीत में सिनेमा जगत में अपनी इमेज पर भी बात रखी है. नेपो किड्स जैसे शब्दों के हमले पर तुषार ने कॉन्फिडेंस से बात की है. ओटीटी रिलीज फिल्मों के इस युग में ऐसा है तुषार का पक्ष. बता दें कि मुझे कुछ कहना है, क्या कूल हैं हम,खाकी, गोलमाल सीरीज, कुछ तो है, शूट आउट ऐट लोखंडवाला, ये दिल, गायब, गुड बॉय बैड बॉय, हल्ला बोल, शू इन द सिटी,द डर्टी पिक्चर ,बजाते रहो, क्या कूल है हम सीरीज जैसी फिल्मों में तुषार ने काम किया है.
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें