
Twitter New Rules: Parag Agrawal के CEO बनते ही Twitter ने बनाए नए रूल, Video में जानें | Watch Now
पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) के सीईओ बनते ही ट्विटर (Twitter) एक्शन में आ गया है. कंपनी ने नए नियम लॉन्च किए हैं. उन्होंने अपनी नेटवर्क पॉलिसी को और सख्त कर दिया है. आइए Video में जानते हैं इसके बारे में.
Twitter CEO Parag Aggarwal New Rule: पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) के सीईओ बनते ही ट्विटर (Twitter) एक्शन में आ गया है. कंपनी ने नए नियम लॉन्च किए हैं. उन्होंने अपनी नेटवर्क पॉलिसी को और सख्त कर दिया है. आइए Video में जानते हैं इसके बारे में. (Twitter new rules) यह बदलाव उस दिन आया जब ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी ने घोषणा की कि वह कंपनी छोड़ रहे हैं, और कंपनी के कार्यकारी पराग अग्रवाल को सीईओ बना दिया गया. (Parag Agarwal Latest News)
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें