Top Trending Videos

Monsoon में होती हैं ये बीमारियां, Video में जानें कैसे करें बचाव, क्या है ईलाज

Updated: June 26, 2021 9:11 AM IST

By Toshi Tiwari | Edited by Video Desk

इस मौसम से वातावरण काफी सुहाना हो जाता है, पर साथ ही यह हवा, पानी और मच्छरों से होने वाली बीमारियों को भी बढ़ावा देता है.


Monsoon/बारिश के मौसम में होने वाली मुख्य बीमारियां: गर्मियों की तेज धूप सहन करने के बाद बारिश का मौसम भला किसको नहीं पसंद? वो ठंडी ठंडी हवाएं, गरजते हुए बदल और कुछ चुस्कियां चाय की. जी, हां, बड़ा ही मजेदार होता हैं बारिश का मौसम. हालाकि इस मौसम से वातावरण काफी सुहाना हो जाता है, पर साथ ही यह हवा, पानी और मच्छरों से होने वाली बीमारियों को भी बढ़ावा देता है. इसीलिए मौसम का मजा लेने के साथ साथ हमे सावधानी भी बरतनी चाहिए. तो आइए हम आपको बताते हैं मॉनसून में होने वाली 5 सामान्य बीमारियां और आप इनसे अपना बचाव कैसे कर सकते हैं.

Also Watch

Types of Diseases that occur in Monsoon, Preventive measures

  1. कोल्ड और फ्लू (Common Cold & Flu): मौसम में अचानक बदलाव और तापमान में उतार चढाव होने के कारण मॉनसून में कोल्ड और फ्लू होने की संभावना रहती है. बारिश में हमारा इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता हैं और हम खांसी, जुखाम के चपेट में आ जाते हैं. तो ऐसे में आप नियमित रूप से एक्सरसाइज कर अपने इम्यून सिस्टम को स्ट्रॉन्ग रखे और खाने से पहले हाथ धोना न भूले.
  2. मलेरिया (Malaria): बरसात में जगह जगह पर पानी भर जाने के कारण उनमें मच्छर पनपते हैं. इन्ही मच्छरों में से मादा एनोफेलिस मच्छर के काटने पर मलेरिया होता हैं. तो इससे बचने के लिए आप अपने आस पास सफाई रखे, फुल स्लीव्स कपड़े पहने और मच्छरदानी या मोस्किटो रिपेलेंट का इस्तेमाल करे.
  3. डेंगू (Dengue): डेंगू भी मच्छरों के काटने से फैलता है. इन मच्छर को एडीज मच्छर कहते हैं. यह मच्छर किसी डेंगू मरीज को काटने के बाद भी अन्य स्वस्थ लोगों को फैला सकता है. इसके बचाव के लिए आप जिन जगहों पर पानी जमा होने की उम्मीद रहती  है जैसे कूलर, गुलदस्ते,आदि चीजों को खाली कर दे.
  4. कोलेरा (Cholera): कोलेरा बारिश में होने वाली एक जानलेवा बीमारी है. यह खास कर दूषित पानी और खाने में होने वाले कोलेरा बैक्टीरिया के कारण होती हैं. यह गंदगी में ज्यादा फैलते है. तो इसके बचाव के लिए सफाई के अलावा, उबला हुआ पानी पिए, ताजा खाना ही खाए और फल, सब्ज़ियों को साफ पानी से धोना ना भूले.
  5. टायफॉयड (Typhoid): टायफॉयड भी गंदे पानी और बेकार खाने में होने वाले सालमोनेला बैक्टीरिया से फैलती है. यह बीमारी टायफॉयड से पीड़ित लोगों के संक्रमण में आने से भी फैलती है. तो आप सावधान रहे, स्ट्रीट फूड अवॉइड करे और लागतार हाथ धोना ना भूले.

अगर आप इन सब बताई गई चीजों का खास ख्याल रखेंगे तो आप इन बीमारियों से संक्रमित नहीं होंगे. घर पर रहे और अपना ध्यान रखे.

Script by Sneha M Jain

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Video Gallery की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>