Ukraine-Russia युद्ध के बीच बदला एयर ट्रैफिक, यूक्रेन के आसमान में नहीं दिख रही एक भी फ्लाइट - WATCH
Ukraine-Russia युद्ध के बीच बदला एयर ट्रैफिक, यूक्रेन के आसमान में नहीं दिख रही एक भी फ्लाइट - WATCH
Ukraine-Russia के बीच युद्ध शुरू हो गया है. Ukraine ने सभी सिविलियन एयरक्राफ्ट्स के लिए एयरस्पेस को बंद कर दिया है. इसको लेकर Flightradar 24 ने एक ट्वीट शेयर किया है.
Ukraine-Russia War Crisis Latest Update: रूस के हमले के बाद से यूक्रेन में हालात काफी तेजी से बदल रहे हैं. दोनों देशों के बीच छिड़ी जंग ने तीसरे विश्व युद्ध का खतरा बढ़ा दिया है. Ukraine ने सभी सिविलियन एयरक्राफ्ट्स के लिए एयरस्पेस को बंद कर दिया है. (Ukraine Airspace) पायलट और ऑपरटेर्स को फॉर्मल नोटिस भेजकर इस बारे में जानकारी दे दी गई है. इस नोटिस में होने वाले खतरों की चेतावनी भी दी गई है. एयरस्पेस में भी यही बदलाव देखने को मिल रहा है. इसको लेकर लाइव फ्लाइट ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म Flighttradar24 ने एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें युद्ध के बाद यूक्रेन के एयरस्पेस में आए बदलाव का जिक्र किया गया है. Ukraine-Russia युद्ध के बारे में और भी विस्तार से जानें. यूक्रेन में किसी के सगे सम्बन्धी को सहयोग की आवश्यकता हो तो हिन्दू स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक सूर्य मणि जी से संपर्क कर सकते हैं. +38 073 1008 108