
हमीरपुर के अन्नय ने सुनाई आपबीती, 8 दिन बंकर में गुजारने के बाद भारत लौटे छात्र
यूक्रेन में लगभग 8 दिन तक बंकर में गुजारने के बाद हमीरपुर लौटे मेडिकल स्टूडेंट अनन्य शर्मा ने रोंगटे खड़े कर देने वाली आपबीती सुनाई है. अन्नय लगभग 12 किलोमीटर चलकर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे.
मेडिकल स्टूडेंट (Medical student) अनन्य शर्मा (Ananya Sharma) ने रोंगटे खड़े कर देने वाली आपबीती सुनाई है. यूक्रेन में लगभग 8 दिन तक बंकर में गुजारने के बाद अनन्य शर्मा वापस अपने घर हमीरपुर लौटे हैं. अन्नय यूक्रेन के खारकीव (Kharkiv) शहर में रहकर मेडिकल की (Medical Student Ananya Sharma) पढ़ाई कर रहे थे. वहां जब युद्ध की स्थित बनीं तो अन्नय ने घर वापसी (Russia-Ukraine Conflict) के लिए फ्लाइट बुक किया था, लेकिन प्लाइट एन मौके पर कैंसिल हो गई. अनन्य के पिता का कहना है कि दुख की घड़ी में मीडिया ने उनका साथ खूब दिया है और उनकी आवाज को बुलंद किया है. उन्होंने भारत सरकार (Government of India), हिमाचल सरकार (Government of Himachal) और जिला प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया है. अन्नय की रोंगटे खड़े कर देने वाली आपबीती के बारे वीडियो में और भी विस्तार से जानें.
Also Watch
Also Read:
- अरेस्ट वारंट को बकवास बताने के बाद जिनपिंग से मिले पुतिन, दोनों की ये बॉडी लैंग्वेज बहुत कुछ कहती है
- चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग मॉस्को में रूसी प्रेसिडेंट पुतिन से मिले, यूक्रेन युद्ध खत्म करने को लेकर क्या है प्लान
- पुतिन के खिलाफ अरेस्ट वारंट के मद्देनजर यूक्रेन पर रूसी हमले जारी, 24 घंटों में 34 एयर अटैक, एक मिसाइल, 57 राउंड एंटी-एयरक्राफ्ट फायर किए
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें