UP Assembly Election 2022 LIVE Updates: यूपी के पहले चरण का मतदान सम्पन्न, कैराना में सबसे अधिक वोटिंग – Watch
UP Assembly Election 2022 LIVE Updates: यूपी के पहले चरण का मतदान सम्पन्न, कैराना में सबसे अधिक वोटिंग – Watch
UP First Phase Poll: सुबह 7 बजे से मतदान (UP Election Live updates) शुरू हुआ और शाम 6 बजे सम्पन्न हुआ. पहले चरण में कुल 57.79 फीसदी से ज़्यादा मतदान हुआ. सबसे ज़्यादा मतदान कैराना में हुआ (65.3%) और सबसे कम मतदान साहिबाबाद में देखने को मिला (38%).
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों में पहले चरण में 58 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान हुआ। पहले चरण में 623 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे (UP First phase polling ends) जिनमें BJP, Samajwadi Party, Congress और BSP के कई दिग्गज भी शामिल हैं. मतदान में 1 घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया था. सुबह 7 बजे से मतदान (UP Election Live updates) शुरू हुआ और शाम 6 बजे सम्पन्न हुआ. पहले चरण में कुल 57.79 फीसदी से ज़्यादा मतदान हुआ. सबसे ज़्यादा मतदान कैराना में हुआ (65.3%) और सबसे कम मतदान साहिबाबाद में देखने को मिला (38%). यूपी के पहले चरण के मतदान को लेकर जानिए सब कुछ इस वीडियो में.