Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप एक दलित छात्र पर ज़ुल्म होते देख रहे हैं. यह मामला यूपी के रायबरेली का है. दरअसल एक दलित छात्र अपनी मजदूरी मांगने गया था. लेकिन मालिक ने मजदूरी देने की बजाए उसे पीटना शुरू कर दिया. खुद भी पीटा और 6 गुंडों से पिटवाया, पीटने के लिए बेल्ट-केबल का किया इस्तेमाल. मजदूर से पैर भी चटवाए. यह दलित छात्र 10वीं में पढ़ता है. इस वीडियो में गुंडे इस छात्र से गाली-गलौज करने के साथ-साथ जातिसूचक गलिया भी दे रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक छात्र की मां इनके खेतों में मजदूरी करती है. जब यह छात्र मजदूरी के पैसे मांगने गया तो गुंडों ने घटना को अंजाम दिया. सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं.