
UP Election 2022: घोषणा पत्र चुनाव में जीत का आखिरी दांव, भाजपा-सपा ने लगाई वादों की झड़ी - Watch Video
मंगलवार, 8 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपना-अपना घोषणा पत्र जारी किया. उत्तर प्रदेश के चुनावी समर में इन्हीं दोनों दलों के बीच मुख्य मुकाबला है। क्या हैं बड़े वादे संकल्प पत्र और वचन पत्र में आइए जानते हैं इस वीडियो में.
UP Election 2022- BJP vs SP Manifesto: चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने अपने-अपने घोषणा पत्र जारी किए. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को जहां संकल्प पत्र कहा है वहीं अखिलेश (UP Election 2022) यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने वाली समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को वचन पत्र नाम दिया है. बीजेपी के संकल्प पत्र के केंद्र में कॉलेज जाने वाली लड़कियों को मुफ़्त स्कूटी, बुनियादी ढांचे का (BJP vs SP Manifesto) आधार मज़बूत करना, एंटी टेररिस्ट कमांड सेंटर बनाना, लव जिहाद के खिलाफ कड़े कानून का प्रावधान करना शामिल है तो अखिलेश यादव ने युवाओं को केंद्र में रखते हुए नौकरियों से जुड़े बड़े वायदे कर दिए हैं. साथ ही किसानों और महिलों के जरिए भी वो मतदाताओं को रिझाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं.
Also Watch
Also Read:
- इंदिरा गांधी ने मेरे पिता को केंद्रीय सचिव के पद से हटाया था, राजीव के कार्यकाल में उनके जूनियर को आगे बढ़ाया गया: विदेश मंत्री जयशंकर
- Upendra Kushwaha Row: उपेंद्र कुशवाहा के पार्टी छोड़ते ही सचेत हुई जदयू, नीतीश के बयान पर नेताओं का 'यू टर्न'
- निर्मला सीतारमण ने पुरानी पेंशन स्कीम के लिए एनपीएस फंड देने से किया इनकार, पुरानी पेंशन योजना को लगेगा झटका
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें