UP Election 2022 Latest Update: 1st और 2nd phase की 113 सीटों पर प्रचार के लिए डिजिटल रैली के भरोसे पार्टियां
UP Election 2022 Latest Update: 1st और 2nd phase की 113 सीटों पर प्रचार के लिए डिजिटल रैली के भरोसे पार्टियां
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की चर्चा खूब हो रही है. पहले चरण के मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है लेकिन कोविड के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए राजनीतिक दलों के पास डिजिटल रैली का ही विकल्प है. फिजिकल रैली पर चुनाव आयोग ने 31 जनवरी तक रोक लगा रखी है.
UP Assembly Election 2022 Latest Update: उत्तर प्रदेश के विधानसभा की चुनाव तैयारियों के साथ-साथ राजनीतिक दलों के समीकरण तेजी से बदल रहे हैं. राज्य में 7 चरणों में चुनाव होंगे. 10 फरवरी को पहले तो 7 मार्च को आखिरी चरण का मतदान होगा. किस चरण में नामांकन की तारीखें क्या हैं और मतदान कब होगा बाकी के चरणों में, जानने के लिए देखें वीडियो. 31 जनवरी तक सिर्फ डिजिटल रैली की अनुमति है, ऐसे में UP के शुरुआती 2 चरणों में क्या राजनेताओं और दलों की नैया डिजिटल प्रचार के भरोसे ही रहेगी?