UP Election 2022: तीसरे चरण में 59 सीटों पर 20 Feb को Vote, 2017 में BJP ने 49 सीटों पर किया था कब्जा
UP Election 2022: तीसरे चरण में 59 सीटों पर 20 Feb को Vote, 2017 में BJP ने 49 सीटों पर किया था कब्जा
तीसरे चरण में जिन 59 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, उनमें से 89 फीसदी सीटों पर 2017 में बीजेपी जीती थी. 2017 में 59 सीटों में से 49 बीजेपी ने जीती थीं, 9 पर सपा को और एक सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी. बसपा का इन 59 सीटों में खाता भी नहीं खुला था. 16 में से 10 जिलों में भारतीय जनता पार्टी ने क्लीन स्वीप किया था.
Uttar Pradesh Election 2022 Latest Update: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के तीसरे चरण में 20 फरवरी 2022 को 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इनमें से 10 जिलों में 2017 के चुनावों में भाजपा ने clean sweep किया था. 59 में से 49 सीटों पर BJP ने कब्ज़ा किया था. 9 सीटें समाजवादी पार्टी की झोली में गई थीं और 1 पर कॉंग्रेस को जीत मिली थी. जबकि बसपा एक भी सीट नहीं जीत सकी थी. तीसरे चरण के चुनाव का पूरा लेखा जोखा समझने के लिए देखिए यह वीडियो स्टोरी.