
मवेशियों ने रोका सीएम का रास्ता, फिर योगी आदित्यनाथ ने कही ये बात-WATCH
बाराबंकी में सीएम की रैली करीब डेढ़ घंटे देरी शुरू हुई. यहां उन्हें 4 बजे पहुंचना था. योगी ने आवारा जानवरों की समस्या का अपने भाषण में भी जिक्र किया.
Also Watch
Also Read:
- अतीक अहमद को प्रयागराज लाने से पहले ही 'कार पलटने' को लेकर UP के मंत्री का बयान, अखिलेश बोले- सीएम ने उन्हें बता दिया होगा
- Pari Mata Mandir: यहां रात को दर्शन देती है परी माता, चाहकर भी मंदिर में नहीं रुक सकते भक्त| Watch Video
- Navratri 2023 : CM Yogi Adityanath ने देवीपाटन मंदिर में की पूजा, गौशाला में गायों को खिलाया चारा - Watch Video
CM yogi rally: यूपी चुनाव में आवारा पशु का मुद्दा गहरा काफी बड़ा होता जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मंगलवार को बाराबंकी पहुंचे. इस दौरान रैली ग्राउंड (Barabanki)के पास किसानों ने सैकड़ों मवेशियों को छोड़ दिया. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. पुलिसवालों ने काफी मशक्कत कर जानवरों को वहां से हटाया. इस दौरान किसानों ने कहा, कि ‘सीएम (Barabanki visit cm) को भी पता चलना चाहिए कि खुले में घूम रहे मवेशियों से हमें कितनी समस्या होती है. सीएम की रैली करीब डेढ़ घंटे देरी शुरू हुई. यहां उन्हें 4 बजे पहुंचना था, लेकिन वे 5.30 बजे पहुंचे. इसके बाद सीएम ने कई अहम मुद्दों के साथ अपने भाषण में आवारा पशुओं के मसले का भी जिक्र किया. आइए इस वीडियो में जानते हैं क्या है मामला?
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें