
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Lakes in Uttarakhand: उत्तराखंड अपने खूबसूरत झीलों, सुंदर मैदान, उचे बर्फीले पहाड़ों और सुंदर वादियों के लिए जाना जाता है. ऐसे तो उत्तराखंड में बहुत सारी झील है लेकिन उत्तराखंड में कुछ ऐसी झील भी है जो पहाड़ों पर स्थित है . इतना ही नही ये झील इतनी खूबसूरत है की जो इसे देखता है वो देखता ही रह जाता है लेकिन बहुत ही कम लोग होंगे जो इन झीलों के बारे मे जानते होंगे. तो आज हम आपको इस वीडियो में कुछ ऐसी ही झीलों के बारे मे बताने जा रहा है जो पहाड़ों के बीच स्थित है.
1) रूपकुंड लेक (roopkund lake) : तो सबसे पहले हम बात करेगे रूपकुंड लेक की जो उत्तराखंड की सबसे प्रसिद्ध झीलों में से एक है. यह झील समुन्द्र तल से 5000 मीटर की ऊचाई पर है. रूपकुंड झील उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है. यहा से आप त्रिशूल पीक को आसानी से देख सकते है. इतना ही नही इस झील को रहस्यमयी कहानियों के लिए भी जाना जाता है क्युकी यहा बहुत साल पहले मानव कंकाल पाए गए थे.
2) केदार तल (kedal tal) : केदारतल को उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत और रहस्यमयी झील के रूप में जाना जाता है. ये झील उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में समुन्द्रतल से 5000 मीटर की ऊचाई पर स्थित है. केदार तल से थल्यासगर चोटी को आसानी से देखा जा सकता है.
3) हेमकुंड झील (hemkund lake) : इस झील को काफी पवित्र माना जाता है. इस झील का पानी साल में 8 महीने जमा रहता है. ये झील बर्फ से ढके पहाड़ों से घिरी है. इस झील की मान्यता ये है की सीखो के दसवे गुरु, गुरु गोविंद सिंह ने इस झील के किनारे तप किया था.
4)सातताल झील (sattal lake): सातताल झील नैनीताल से 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह झील सात झिलो का एक समूह माना जाता है इसलिए इसको सातताल झील कहा जाता है. यह घने बांज के पेड़ों से घिरी जगह पर स्थित है. यहा पर पक्षियों की आवाज आपको मंत्रमुक्त भी कर सकती है.
5) देव ताल (deo taal): देव ताल को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है. माना जाता है कि इस झील में देवता स्नान करते थे. यह ताल चारों तरफ से बर्फ के पहाड़ों से घिरा हुआ है . ये जगह माना पास के जीरो पॉइंट से खरीब 3 किलोमीटर की दूरी पर है.
Written by – Mehak Sharma
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें