
Valentine Day 2020: ऋचा ने बताया अली फजल से है कितना प्यार, उस शाम हुए थे आउट ऑफ कंट्रोल, फिर Kiss...
फुकरे एक्टर अली फजल और ऋचा चड्ढा की ने खुले आम अपने रिलेशनशिप का इजहार किया है.
फुकरे एक्टर अली फजल और ऋचा चड्ढा की ने खुले आम अपने रिलेशनशिप का इजहार किया है. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हाल ही दिए एक इंटरव्यू में ऋचा ने इस बारे में खुलकर बातें की और कई सवालों के जवाब दिए. ऋचा ने बताया कि जब भी वे डेट पर जाते थे तो वही देर से पहुंचती थीं. अली काफी रोमांटिक किस्म के इंसान हैं. जब भी डेट पर जाते हैं म्यूजिक कभी फूल और नए-नए तरीकों से उस वक्त को खुशनुमा बना देते हैं. हम दोनों एक दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं. किताबें देते हैं. ऋचा से जब सवाल किया कि उन्होंने पहला किस अली फैजल के साथ कहां पर किया था. ऋचा ने बताया कि उन्हें जगह तो याद नहीं है. हम पहले दोस्त थे. एक शाम को Organically कहीं हो गया था. लेकिन याद नहीं है. ऋचा ने ये भी बताया कि वे आम तौर पर कम ही मिलते हैं लेकिन बाहर जाना या छुट्टियां साथ बिताना ज्यादा पसंद करते हैं ताकि एक दूसरे को ज्यादा समय दे सकें.
Also Read:
- Richa Chadha को जर्नलिस्ट बनाना चाहते थे पैरेंट्स, जिस एक्टर ने इंटरव्यू देने से किया मना, उसी के साथ फिल्मों में ली एंट्री
- ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर मचा बवाल, प्रकाश राज ने एक्ट्रेस की तरफ से अक्षय कुमार को दिया जवाब
- हंसिका मोटवानी को ब्वॉयफ्रेंड ने रोमांटिक अंदाज में किया प्रपोज़, ऐसे में किसका दिल न पिघले?
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें