
Don’t Miss Out on the Latest Updates.
Subscribe to Our Newsletter Today!
Why one should not avoid eating food in kadhai: दरअसल पहले के जमाने में लोहे के कढ़ाई की चलन थी. उस समय बर्तनों को धोने के लियें कोई भी उपयुक्त साधन नहीं थे इसलिए उन्हें मिट्टी या पत्थर से रगड़ कर धोया जाता था. इस तरह से हाइजीन मैन्टैन करना बहुत ही मुश्किल हो जाता था. कई बार कढ़ाई में जंग भी लग जाते थे जिसकी वजह से कई तरह की बीमारियाँ भी फैलती थी. इसके अलावा दूसरी वजह ये थी की पुराने जमाने के लोग बहुत ही नियम से रसोई की चीजों का प्रयोग करते थे. उनका मानना था जो चीज जिसके लिए बनी है, उसका प्रयोग उसी तरह से होना चाहिए. खैर इन्हीं कारणों के वजह से शादी में बारिश जैसी बातों को फैलाया करते थे ताकि लोग डर कर ही सही नियमों का पालन करें और स्वस्थ रहें.
(Packaged by- Ananya)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Video Gallery की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates