Top Trending Videos

Video: देश के किन सरकारी Banks में कितनी संपत्ति?

Public Sector Banks (PSB) Financial Data: भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ रहे हैं. देश के किन सरकारी Banks में कितनी संपत्ति?

Published: January 31, 2022 7:53 PM IST

By Toshi Tiwari | Edited by Video Desk


Public Sector Banks (PSB) Financial Data: भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ रहे हैं. जन धन आदि जैसी सरकारी योजनाओं से लेकर देश के निम्न-मध्यम वर्ग के शून्य शेष खातों तक, पीएसबी अपने राष्ट्रीयकरण के बाद से हमेशा सबसे आगे रहे हैं.

Also Watch

Also Read:

देश के किन सरकारी Banks में कितनी संपत्ति?

State Bank of India (SBI): आपने सही अनुमान लगाया. आरबीआई की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा संपत्ति एसबीआई के पास है. इसके पास 45.34 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसमें 23,403 करोड़ रुपये नकद के रूप में शामिल हैं, 1.89 लाख करोड़ रुपये आरबीआई के पास शेष राशि के रूप में.

Punjab National Bank (PNB): सूची में अगला पीएनबी है. इसकी कुल संपत्ति 12.6 लाख करोड़ रुपये है। आरबीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंक के पास 247 करोड़ रुपये नकद और आरबीआई के पास 40 हजार करोड़ रुपये हैं। इसके पास 11,000 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति भी है। इसके साथ ही बैंक के पास भारत के अंदर करीब 4 लाख करोड़ रुपये का निवेश है।

Bank of Baroda (BoB): BoB भारत में PSB की संपत्ति की सूची में तीसरे स्थान पर है। आरबीआई के मुताबिक, BoB के पास 11.5 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसमें 4,000 करोड़ रुपये की नकदी और आरबीआई के पास शेष के रूप में 34,660 करोड़ रुपये शामिल हैं। बॉब का भारत में 2.48 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश है।

Canara Bank: केनरा बैंक सूची में चौथे स्थान पर है लेकिन यह बैंक ऑफ बड़ौदा से भी पीछे नहीं है। इसकी कुल संपत्ति 11.53 लाख करोड़ रुपये है। इसमें से 4,400 करोड़ रुपये नकदी के रूप में है, जो कि बैंक ऑफ बड़ौदा से अधिक है। बैंक के पास भारत में 11,000 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और 2.58 लाख करोड़ रुपये का निवेश है।

Union Bank of India (UBI): यूबीआई के पास 10.71 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है। बैंक के पास देश में 3,700 करोड़ रुपये नकद और 7,300 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। बैंक के पास 1,400 करोड़ रुपये की सरकारी सुरक्षा भी है। भारत में इसका निवेश लगभग 3.28 लाख करोड़ रुपये है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2022 7:53 PM IST