
Video: मुंबई के ताज़ लैंड होटल में कोरोना महामारी के कारण 2 साल बाद हुई इफ्तार पार्टी
Entertainment Video: सलमान खान की ग्रैंड एंट्री ने फैंस का दिल जीत लिया. वीडियो में जानिए और कौन से B टाउन सेलेब्रिटी सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में नज़र आए.
Entertainment Video: बाबा सिद्दीकी ने 17 अप्रैल को मुंबई के ताल लैंड होटल में एक इफ्तार पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में कई बड़े बॉलीवुड सितारे जैसे सलमान खान, शाहरुख खान, शहनाज़ गिल, उर्वशी ढोलकिया, कारण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश शामिल हुए. बता दें, बाबा सिद्दीकी ने यह इफ्तार पार्टी कोरोना महामारी के कारण 2 साल अंतराल के बाद रखी. पार्टी में सभी सितारे खूब कहर ढाते हुए दिखे. शाहरुख खान ने काले रंग का पठानी सूट पहना था जिसमें वे काफी हैंडसम नज़र आ रहे थे. वहीं सलमान खान की ग्रैंड एंट्री ने फैंस का दिल जीत लिया. वीडियो में जानिए और कौन से B टाउन सेलेब्रिटी सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में नज़र आए. Watch video.
Also Watch
Also Read:
- अलका याग्निक ने बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया बर्थडे, मनोरंजन जगत के दिग्गज सितारे भी हुए शामिल | Watch Video
- निया शर्मा की रिविलिंग ड्रेस देख चकराया फैंस का सर, तमन्ना भाटिया की सादगी ने चुराया फैंस का दिल | Watch Video
- Celebs Spotted: उर्फ़ी जावेद को पैपराजी ने कहा 'पापा की परी', एक्ट्रेस ने गुस्से में सुनाई खरी - खोटी | Watch Video
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें