
विवाद में फिर फसे Comedian Vir Das, भारत को किया अपमानित | I Come From Two Indias | Must Watch Video
वीर दास (Vir Das) ने अमेरिका में लाइव शो के दौरान भारत की महिलाओं की स्थिति पर कुछ ऐसा कहा की सब दंग रह गए.
Watch | विवाद में फिर फसे Comedian Vir Das, भारत को किया अपमानित | I Come From Two Indias | Must Watch: भारत के फेमस कॉमेडियन (Comedian) वीर दास (Vir Das) एक बार फिर चर्चा में है. वीर दास (Vir Das) ने अमेरिका में लाइव शो के दौरान भारत की महिलाओं की स्थिति पर कुछ ऐसा कहा की सब दंग रह गए. वीर दास कॉमेडियन होने के साथ साथ एक अभिनेता भी है. वीर दास अपने विवादित ब्यान के कारण सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी ट्रोल भी हो रहे है. इतना ही नहीं बल्कि उन पर देश का अपमान करने का आरोप भी लगा है. वीर दास अब अपने बचाव में सोशल मीडिया पर सफाई दे रहे है. वास्तव में वीर दास ने अपना ये वीडियो अपने ही यूट्यूब चैनल ‘I come from to Indias’ से शेयर किया था. यह वीडियो अमेरिका (America) के एक लाइव परफॉर्मेंस का है. यह वीडियो कुल 6 मिनट का है. जिसमे वीर दास ने लोगों के दोहरे चरित्र पर बात की थी. उन्होंने यह भी कहा की ”मैं एक ऐसे भारत से आता हूं, जहां दिन मे स्त्री की पूजा होती है और रात में उनके साथ दुष्कर्म होता है”. लोग इस बयान को सोशल मीडिया पर रीट्वीट करके अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है. भारत में लोगों ने वीर दास के खिलाफ कई FIR दर्ज की है. लोग उन्हें ‘देश द्रोही’ बोल रहे है. BJP कार्यकर्ता Preeti Gandhi ने भी अपने ट्वीट करते लिखा की ‘देश के बारे में ये बयान घिनौना और बकवास है.’ Bombay HC के एडवोकेट Ashutosh J Dubey ने वीर दास के खिलाफ शिकायत दर्ज की और उसकी एक फोटो ट्विटर पर भी शेयर की. वीर दास ने अपनी सफाई में कहा है की ‘उनका इरादा भारत और भारत के लोगों को नीचा दिखाना नहीं था, भारत के मुद्दों पर हर किसी की प्रतिक्रिया अलग अलग होती है’.
Also Read:
- Viral Video Today: छत पर चढ़ तो गया मगर उतरना भूल गया सांड, फिर ऐसी छलांग लगाई हिल जाएंगे- देखें वीडियो
- Dance Ka Video: पाकिस्तानी कपल ने स्टेज पर धर्राटे काट दिए, 'बीड़ी जलइले' पर किया ऐसा डांस देखते रह जाएंगे- देखें वीडियो
- Magarmach Ka Video: पानी में गई भैंसों पर टूट पड़ा मगरमच्छ, सब भाग गईं मगर एक को दबोच लिया- देखें वीडियो
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें