
Viral Video: मासूम बच्चों को ऐसा करता देख लोगों का पिघला दिल | Emotional Video | Must Watch
इस वीडियो में एक Homeless बच्चा अपने सामने एक और बच्चे को जिसका नाम Kiansh Dete है उसे नाचता देख खुद को रोक नहीं पाता और दूसरे बच्चे से गले मिलने आगे बढ़ता है उसके प्यार को देख दूसरा बच्चा भी अपना डांस रोक कर उससे गले मिलता है.
मासूम बच्चों को ऐसा करता देख लोगों का पिघला दिल | Emotional Video | Viral Video: अक्सर बच्चों के कई वीडियो (Videos) वायरल हो जाते है लेकिन कुछ ही दिलो में बस जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आज कल वायरल हो रहा है और लोगों के दिल भी छू रहा है. इस वीडियो को लोग बहुत प्यार दे रहे हैं. इस वीडियो में दो मासूम बच्चे एक दूसरे को गले लगा रहे है. इस वीडियो को अभी तक 11 million views मिल चुके हैं. इस वीडियो में एक बच्चा जिसका नाम Kiansh Dete है उसकी माँ ने यह वीडियो शूट किया और अपने instagram से यह वीडियो शेयर कर दिया. इस वीडियो में एक Homeless बच्चा अपने सामने एक और बच्चे को जिसका नाम Kiansh Dete है उसे नाचता देख खुद को रोक नहीं पाता और दूसरे बच्चे से गले मिलने आगे बढ़ता है उसके प्यार को देख दूसरा बच्चा भी अपना डांस रोक कर उससे गले मिलता है. लोग इस वीडियो को 1 Million से ज़्यादा likes दे चुके है. लोग उस बच्चे की परवरिश को सलाम भी कर रहे हैं.
Also Read:
- Ladki Ka Dance: 'मुझे कंबल मंगा दे' गाने पर लड़की ने किया ऐसा धर्राट डांस, एक-एक स्टेप पर फिदा हो जाएंगे | देखें ये Video
- Bride Groom Video: मंडप से ही दुल्हन को लेकर भाग गया दूल्हा, इधर मंत्रों का उच्चारण करते रह गए पंडितजी | देखिए वीडियो
- Jija Sali Ka Video: साली का हाथ पकड़कर रसगुल्ला खाने लगा दूल्हा, फिर उसने जो किया बस सोचता रह गया | देखें वीडियो
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें