
Insta Reel: Social Media पर फेमस होने के चक्कर में गई मासूम की जान | Must Watch Video
इंस्टाग्राम (Instagram) के लिए VIDEO बनाने के चक्कर में एक युवक रेलवे ट्रैक के किनारे चल रहा था.
Insta Reel: Social Media पर फेमस होने के चक्कर में गई मासूम की जान | Must Watch: मध्य प्रदेश के इटारसी में रेलवे ट्रैक के किनारे शूटिंग करते हुए एक लड़का ट्रेन की चपेट में आ गया . अपने दोस्तों के साथ कर रहा था शूटिंग. इंस्टाग्राम (Instagram) के लिए VIDEO बनाने के चक्कर में एक युवक रेलवे ट्रैक के किनारे चल रहा था. सामने से दूसरा दोस्त उस स्टंट को शूट कर रहा था. अचानक ट्रेन तेजी से आ गई और उसकी टक्कर ट्रेन से हों गई. यह पूरा वीडियो दोस्त के मोबाइल में कैद हो गया. युवक के सिर पर गहरी चोट लगी. युवक पिकनिक के बहाने शरद देव के जंगल में गया था. पुलिस के मुताबिक युवक का नाम संजू है और उम्र 22 बताई जा रही है. हादसे के बाद युवक के दोस्त ने संजू के घर वालो को फ़ोन कर हादसे की जानकारी दी. पथरौटा पुलिस के मुताबिक संजू अपने घर का सबसे बड़ा लड़का था और पिता के साथ खेती करता था. संजू के घर में उसके दो छोटे भाई भी है.
Also Read:
- Naag Nagin Ka Video: प्रेम में लीन नाग-नागिन को देखा है कभी? मन मोह लेगा ये खूबसूरत नजारा | देखें वीडियो
- Jija Sali Ka Video: साली को पकड़कर रसगुल्ला खाने लगा दूल्हा, फिर लड़की ने जो किया देखता रह गया बस - देखिए वीडियो
- Viral Video Today: जब मासूम अंदाज में बच्ची ने कहा 'स्कूल चले हम', हर कोई हुआ दीवाना | देखें वीडियो
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें