
Monkey Vs Dog Viral Video: बंदर और कुत्तों के बीच 'बदलापुर' की कहानी, जानिए पूरी सच्चाई | Must Watch
Monkey Vs Dog Viral Video: पांच हजार की आबादी वाले इस गांव के लोग बंदरों के आंतक से काफी परेशान है.
Monkey Vs Dog: बंदर और कुत्तों के बीच ‘बदलापुर’ की कहानी, जानिए पूरी सच्चाई | Must Watch: महाराष्ट्र के बीड जिले में बंदर और कुत्तों के बीच कथित तौर पर ‘गैंगवॉर’ की घटना हुई. यह खबर बीड जिले के माजलगांव से सामने आई. दरहसल कुछ कुत्तों ने एक बंदर के बच्चे को मार दिया था. जिसके बाद बंदरों ने पिल्लों को मौत की नींद सुला दिया. सुनने में यह भी आया है की पिछले महीने बंदरों ने लगभग 250 पिल्लों को ऊंचाई से नीचे फेंक कर मार डाला. यह मामला आपसी बदले का है. जब भी बंदरों का एक दल एक पिल्लों को देखता, वह उसे पकड़ लेता. फिर ऊंचाई की जगह पर ले जाकर नीचे फेंक देता. लावूल नाम के गांव में अब एक भी पिल्ला नहीं बचा है. गांव के निवासियों ने बंदरों को पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया और यह सच्चाई सामने आयी.
Also Read:
- Trending Video: 21 साल के लड़के ने 52 साल की महिला से की शादी, कहा 'प्यार की कोई उम्र नहीं होती'...| Watch Video
- Hathi Aur Sherni Ka Video: शिकार के लिए हाथी की गर्दन पकड़कर लटक गई शेरनी, अगले ही सेकेंड पलट गया खेल- देखें वीडियो
- Dulha Dulhan Ka Video: दुल्हन के सामने ही साली से किस मांगने लगा दूल्हा, फिर जो हुआ देखने लायक है- देखें वीडियो
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें