
Nani Pizza Tasting Video: नानी ने पहली बार चखा Pizza और Burger का स्वाद, दिया मज़ेदार रिएक्शन | Viral Video
सोशल मीडिया पर आज कल यह वीडियो काफी चर्चा बटोर रहा है. इस वीडियो में नानी पहली बार पिज़्ज़ा और बर्गर (Pizza और Burger) खाती दिख रही है.
Nani Pizza Taste Video: नानी ने पहली बार चखा Pizza और Burger का स्वाद, दिया मज़ेदार रिएक्शन | Viral Video: सोशल मीडिया पर आज कल यह वीडियो काफी चर्चा बटोर रहा है. इस वीडियो में नानी पहली बार पिज़्ज़ा और बर्गर (Pizza और Burger) खाती दिख रही है. आज कल वैसे भी लोगों में Street Food या बाहर के खाने का चलन बढ़ गया है. लोग अक्सर बाहर जा कर खाना पसंद करते हैं. Pizza और Burger तो मानो बच्चों की जान है. लेकिन पुराने लोग या बुज़ुर्ग लोग आज भी घर का खाना ही पसंद करते हैं. इस वीडियो (nani viral video) को उनके पोते ग्रीश भट्ट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. ग्रीश एक वीडियो कंटेंट क्रिएटर भी हैं. इस वीडियो में ग्रीश अपनी नानी को पहली बार Pizza और Burger खाने को कह रहा है. जैसे ही नानी पहले पिज़्ज़ा (Pizza) की बाइट लेती हैं. उनका रिएक्शन ज़बरदस्त होता है. फिर वो बर्गर (Burger) का बाइट लेती है और हैरान रह जाती है. वास्तव में उन्हें पहली बार खाए Pizza और Burger का स्वाद पसंद नहीं आता. लेकिन उनका ये रिएक्शन लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं.
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें