
Virat Kohli Press Conference Video: वनडे कप्तानी से कैसे हटाए गए विराट ने कई खुलासे | Watch Now
Virat Kohli Press Conference Video: कप्तानी जाने के बाद कोहली के खेल और उनके आत्मविश्वास पर भी उसका असर दिखेगा, लेकिन उन्होंने खुद ही इन बातों को Press Conference में दूर कर दिया है.
Virat Kohli Press Conference Video: बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को वनडे और टी20 की कमान सौंप दी है. (ODI Captain India) कप्तानी जाने के बाद पहली बार विराट कोहली मीडिया के सामने आए और उन्होंने चौंकाने वाले खुलासे भी किए. (virat kohli press conference) कहा जा रहा था कि (Virat Kohli captaincy controversy) कप्तानी जाने के बाद कोहली के खेल और उनके आत्मविश्वास पर भी उसका असर दिखेगा, लेकिन उन्होंने खुद ही इन बातों को दूर कर दिया है. (team India South Africa Tour) टीम इंडिया 16 दिसंबर को ही साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी. यहां 26 दिसंबर से तीन टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद 19 जनवरी से दोनों टीम के बीच वनडे सीरीज होगी.
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें