Top Trending Videos

Vitamin B12 Food Items: विटामिन बी 12 की कमी को पूरा करने के लिए इन 5 चीजों का सेवन कर सकते हैं शाकाहारी लोग

विटामिन B12 हमारे रेड ब्लड सेल्स (Red blood cells) के निर्माण के लिए बहुत आवश्यक है. यह अक्सर नॉन्वेजिटेरियन (Non-vegetarian) फूड आइटम्स में पाया जाता हैं और इसके कारण शाकाहारी (Vegetarians) लोगों में काफी हद तक इसकी कमी पाई गई हैं.

Published: June 10, 2021 6:00 PM IST

By Toshi Tiwari | Edited by Video Desk


Vitamin B 12 Food Items: जाहिर सी बात हैं की हमारे शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए हमे तरह तरह के विटामिन और मिनरल्स (Vitamin and Minerals) की जरूरत होती हैं. हाला की एक विटामिन ऐसा है जो हमे हमारे आहार के तत्वों से ही प्राप्त होता हैं. और वो है, विटामिन बी12(Vitamin B12). यह विटामिन हमारे रेड ब्लड सेल्स (Red blood cells) के निर्माण के लिए बहुत आवश्यक है. यह अक्सर नॉन्वेजिटेरियन (Non-vegetarian) फूड आइटम्स में पाया जाता हैं और इसके कारण शाकाहारी (Vegetarians) लोगों में काफी हद तक इसकी कमी पाई गई हैं. तो अगर आप शाकाहारी हैं और वीटामिन बी12 की कमी से चिंतित हैं, तो हम आपको बताएंगे विटामिन बी12 से भरपूर वो 5  वेजिटेरियन फूड आइटम्स (Vegetarian food items) जिसका सेवन आप कर सकते हैं.

Also Watch

Also Read:

     5 Vegetarian foods rich in Vitamin B12

  1. डेयरी प्रोडक्ट्स (Dairy Products) : सबसे पहले, यह पाया गया है की 250 ml दूध में vitamin B12 लगभग 1.2 – 2.4 तक शामिल होते हैं. इसलिए आप ध्यान रखे कि आप दूध और दूध से बने फूड आइटम्स जैसे मखन, पनीर, दही और चीज (Cheese) का सेवन जरूर करे.
  2. फोर्टीफाइड सीरियल्स (Fortified Cereals): ऐसे काफी सारे फूड्स हैं जिनमे कुछ मात्रा में बी12 मिलाया जाता हैं. उनमें से एक हैं, आपके ब्रेकफास्ट (Breakfast Cereals) सीरियल्स, तो अगर आप शाकाहारी हैं और अगर आपमें विटामिन बी12 की कमी है तो आप सीरियल्स को अपने नाश्ते में शामिल कर सकते है.
  3. सोय प्रोडक्ट्स (Soy Products): कुछ सोया से बने प्रोडक्ट्स जैसे सोया मिल्क (Soya Milk), या फर्मेंटेड सोया बीन्स (Fermented Soya Beans) से भी आपको विटामिन बी12 मिल सकता है. इनमें प्रोटीन(Protein) मात्रा ज्यादा होने के साथ साथ यह सेहतमंद भी हैं, तो आप इनका सेवन जरूर करें.
  4. न्यूट्रीशनल यीस्ट(Nutritional Yeast): स्टडीज कहती हैं की हर टेबलस्पून न्यूट्रीशनल यीस्ट में 5mcg विटामिन बी12 मौजूद होता हैं. आप इसे पॉपकॉर्न (Popcorn)पर या अपने सलाद (Salad) में मिलाकर इसका सेवन कर सकते हैं.
  5. फल और सब्जियां (Fruits and Vegetables): विटामिन बी12 आपको कुछ सब्ज़ियों जैसे बीटरूट (Beetroot), अलफल्फा (Alfalfa), बटरनट स्क्वैश (Butternut Squash) से भी प्राप्त हो सकता है. कुछ फल जैसे एप्पल, केला, आम और संतरे का सेवन करने से भी आप विटामिन बी 12 की कमी को पूरी कर सकते हैं.

विटामिन बी12 (Lack of Vitamin B12) की कमी से हम काफी बीमारियों का शिकार हो सकते हैं. तो अगर आप शाकाहारी हैं तो अपने आहार का खास ध्यान रखें और यह वीडियो जरूर देखें.

 

Script by Sneha M Jain

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Video Gallery की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.