Walmart ने लगाया था इस महिला पर चोरी का आरोप, कंपनी को देने पड़ेंगे 15 करोड़ रुपए, वीडियो में जानिए पूरा मामला - Watch
Walmart ने लगाया था इस महिला पर चोरी का आरोप, कंपनी को देने पड़ेंगे 15 करोड़ रुपए, वीडियो में जानिए पूरा मामला- Watch
लेस्ली को गिरफ्तार कर लिया गया था और उन्हें 15,000 हज़ार का जुर्माना भरने के लिए भी कहा गया. इसके बाद साल 2018 में महिला ने वालमार्ट के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया जिसमें कोर्ट ने महिला का पक्ष लिया. और अब कंपनी को उस महिला को हर्जाने के रूप में 15 करोड़ रुपए देने होंगे.
Walmart accuses women of theft: यह घटना है साल 2016 की जब लेस्ली नर्स नामक एक महिला वालमार्ट में शॉपिंग करने पहुंची थी. जब वह बाहर निकल रही थीं तभी वालमार्ट के कर्मचारियों ने उन्हें रोक लिया और उन पर चोरी का इल्ज़ाम लगा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि महिला (Walmart theft accusation) का कहना था की उन्होंने कोई चोरी नहीं की है और शॉपिंग करने के बाद पैसे भी पे कर दिए हैं. लेकिन फिर भी लेस्ली को गिरफ्तार कर लिया गया था और उन्हें 15,000 हज़ार का जुर्माना भरने के लिए भी कहा गया. इसके बाद साल 2018 में महिला ने (Lelsie Nurse) वालमार्ट के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया जिसमें कोर्ट ने महिला का पक्ष लिया. और अब कंपनी को उस महिला को हर्जाने के रूप में 15 करोड़ रुपए देने होंगे. इस ख़बर पर बांकि की जानकारी पाने के लिए यह वीडियो ज़रूर देखें.