
Russia-Ukraine War: रूस ने युद्ध छेड़ा है, क्या Europe-US ने यूक्रेन को अकेला छोड़ा है? Expert’s View
यह युद्ध रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के दावों के अनुरूप ही हैं लेकिन अमेरिका और यूरोप (United States of America and Europe) के साथ NATO ने जो वादा किया था यूक्रेन का साथ देने का उसे निभाया नहीं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोंदिमीर (Vlodomir Zelenski) जेलेन्सकी कह रहे हैं कि उन्हें सबने अकेला छोड़ दिया है.
War between Russia-Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच इस समय युद्ध जारी है. यह युद्ध रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के दावों के अनुरूप ही हैं लेकिन अमेरिका और यूरोप (United States of America and Europe) के साथ NATO ने जो वादा किया था यूक्रेन का साथ देने का उसे निभाया नहीं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोंदिमीर (Vlodomir Zelenski) जेलेन्सकी कह रहे हैं कि उन्हें सबने अकेला छोड़ दिया है. रूस सही या यूक्रेन, या फिर अमेरिका और यूरोप (United States of America) का रूस पर प्रतिबंध (Sanction) लगाने का फैसला सही है इन्हीं सब बातों पर India.com ने बात की रक्षा विशेषज्ञ कमर आगा (Qamar Agha) के साथ. जानिए क्या कहा उन्होंने पूरे प्रकरण इस पूरे मामले में. साथ ही उन्होंने बताया भारत का स्टैन्ड क्या होना चाहिए.
Also Watch
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें