बांद्रा में स्पॉट हुए रणवीर सिंह, पठान शूटिंग शेड्यूल के बाद मुंबई लौटे शाहरुख खान
बांद्रा में स्पॉट हुए रणवीर सिंह, पठान शूटिंग शेड्यूल के बाद मुंबई लौटे शाहरुख खान
Bollywood Celebs Spotted: शाहरुख खान पठान शूटिंग शेड्यूल के बाद मुंबई लौटते स्पॉट हुए हैं. वहीं बांद्रा में रणवीर सिंह को देखा गया है. वायरल वीडियो देखें.
Bollywood Celebs Spotted:बॉलीवुड के एक्टर-एक्ट्रेस को अलग-अलग जगहों पर स्पॉट किया गया है. सबसे पहले बात करे रणवीर सिंह की तो वे बांद्रा (Ranveer singh Spotted At Bandra) में स्पॉट हुए हैं. रणवीर ने सफेद रंग की टी-शर्ट के साथ ब्लैक कलर का पैंट कैरी किया है. वहीं शाहरुख खान (shahrukh khan) मुंबई एयरपोर्ट (shahrukh khan spotted at mumbai airport) पर सफेद रंग के ड्रेस में स्पॉट किए गए हैं. शाहरुख पठान शूटिंग शेड्यूल के बाद मुंबई लौट रहे थे. सोनू सूद (Sonu Sood) को भी मुंबई एयरपोर्ट पर हल्की ग्रीन कलर के ड्रेस में स्पॉट किया गया है. वीडियो में देखें बाकि सभी सेलिब्रिटि का लुक।