Weather Alert: उत्तर भारत में कई दिन बाद बारिश के आसार, क्यों हुआ मौसम में बदलाव जानिए इस वीडियो में
Weather Alert: उत्तर भारत में कई दिन बाद बारिश के आसार, क्यों हुआ मौसम में बदलाव जानिए इस वीडियो में
इस समय एक Active Western Disturbance उत्तर भारत को प्रभावित कर रहा है. एक Circulation भी Northwest Plains पर बना है. इससे अनुमान है कि जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तक कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी आज भी होगी और 23, 24 को भी होगी.
Weather Forecast and Update: उत्तर भारत में फरवरी के मध्य से ही बारिश की गतिविधियां काफी कम हो जाती हैं क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी दिशा से होकर निकलने लगते हैं. लेकिन इस समय एक Active Western Disturbance उत्तर भारत को प्रभावित कर रहा है. एक Circulation भी Northwest Plains पर बना है. इससे अनुमान है कि जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तक कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी आज भी होगी और 23, 24 को भी होगी. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के ऊपर भी बादल बनेंगे. मध्य भारत और पूर्वी भारत के राज्यों में भी जल्द ही बारिश होने की है संभावना.